18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस ने दिलाया था कब्जा

प्रखंड क्षेत्र निस्फी निवासी भूस्वामी सुरेश प्रसाद ने इस मामले में वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Samastipur News: समस्तीपुर/मोरवा : जमीन कब्जा को लेकर हुई प्राथमिकी के बाद भू स्वामी अब खुलकर सामने आ रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र निस्फी निवासी भूस्वामी सुरेश प्रसाद ने इस मामले में वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. कहा है कि इस मामले में उन्हें भी नामजद किया गया है. जबकि जमीन से अब उनका कोई लेना देना नहीं है. वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया है कि जमीन प्रकाश कुमार के पिता स्व. अवधेश कुमार वर्मा की थी. जमीन को श्री वर्मा ने वर्ष 1995 में शकुंतला देवी के हाथों बेचा था. वर्ष 1996 में शकुंतला देवी ने इस जमीन को मंजू देवी के हाथों बेचा. इसके बाद मंजू ने वर्ष 2014 में इसी जमीन को सुरेश प्रसाद के नाम किया. जिसकी जमाबंदी प्राप्त हुई. उस समय उसकी जमीन में आनंद खेमका प्लाई चलता था. जिस कारण वह कोर्ट गये. कोर्ट में डिग्री प्राप्त करने के बाद कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट के समक्ष जमीन पर उन्हें दखल कब्जा दिलाया गया. तब से यह जमीन उनकी थी. 3 जून 2025 को उन्होंने जमीन को कुंदन कुमार एवं रामजीवन कुमार के हाथों बेच दिया. इसके बाद वह वहां रह रहे थे. घरवास को लेकर वहां काम करा रहे थे. इसी दौरान एक सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. काम कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें भू माफिया बताया. मामले में उन्हें भी सह अभियुक्त बना दिया. जबकि वह न ही मौके पर थे और न ही अब इस मामले से उनका कोई लेना-देना है. उन्होंने जमीन खरीदी और पैसे की जरूरत पर जमीन को बेच डाला. जमीन पर जो प्रकाश अपना दावा कर रहा है वह जमीन को उसके पिता ने ही 30 साल पहले बेचा. वह लोहे के कारोबार में जुड़े हैं. उन पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है न ही वह जमीन का कारोबार करते हैं बावजूद उन्हें अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने पदाधिकारी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. क्योंकि जिस जमीन पर कोर्ट के आदेश पर प्रशासन नहीं कब्जा दिलाया था आज वह कागजात फर्जी कैसे हो गया. इस मामले में पूरे निष्पक्ष जांच हो ताकि उन्हें न्याय मिल सके.

पुलिस पदाधिकारी ने कहा

एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कोर्ट से यह जमीन से जुड़ा हुआ कागजात प्राप्त किया जा रहा है. कागजात प्राप्त होते ही इस मामले में उचित कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel