22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:खुलासा : पिकअप चालक ने ही रची थी लूट की साजिश

थाना क्षेत्र के डैनी चौक से पगड़ा जाने के रास्ते में मुरलीधर कुआं के पास पिकअप चालक मुकेश कुमार ने ही अपने मालिक के दो लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी साजिश रची थी.

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के डैनी चौक से पगड़ा जाने के रास्ते में मुरलीधर कुआं के पास पिकअप चालक मुकेश कुमार ने ही अपने मालिक के दो लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी साजिश रची थी. इसको लेकर चालक ने 28 फरवरी को दलसिंहसराय थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें डैनी चौक से पगड़ा जाने के रास्ते में मुरलीधर कुआं के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा उससे रुपये लूट लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एसआईटी टीम बनायी. इसमें दलसिंहसराय थानाध्यक्ष इरशाद आलम, डीआइयू प्रभारी शिवपूजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष पुष्पतला कुमारी, डीआइयू के अमित कुमार, रंजीत कुमार सिंह, पीटीसी प्रणय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस टीम द्वारा जांच में पता चला कि लूट की यह घटना फर्जी है. पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. वह जिले के ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर का रहने वाला है. उसके पास से लूट में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर बाइक और 1,27,500 रुपये बरामद किये गये हैं.

नकद रुपये समेत चालक गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में राहुल ने बताया कि मुकेश कुमार पिछले 4-5 साल से ताजपुर के किराना व्यापारी विजय कुमार के यहां पिकअप चलाता था. वह अक्सर मालिक के कहने पर सामान खरीदने के लिए नकद रुपये लेकर जाता था. घटना के दिन विजय कुमार ने उसे दो लाख रुपये देकर दलसिंहसराय लहेरिया बाजार से सामान लाने भेजा था. लेकिन, मुकेश ने अपने साथी राहुल और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. उसने कुल दो लाख रुपये गबन कर लिये. योजना के तहत मुकेश ने घटनास्थल पर गाड़ी रोकी. राहुल व अन्य साथियों को रुपये देकर भेज दिया. इसके बाद उसने शोर मचाया कि लूट हो गई है. गोली चली. ताकि सबको लगे कि वह सच बोल रहा है. डीएसपी ने कहा कि राहुल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें