Samastipur News: विभूतिपुर : वह समां क्या बुझे जिसकी हिफाजत हवा करे. इस कहावत को चरितार्थ कर काल के गाल से निकली साढ़े तीन माह की बच्ची अंशु ने. अपने परिजनों की गोद में खेल रहे अंशु को क्या पता कि उसके साथ क्या हुआ है. लेकिन हर आगंतुक उसे एक नजर देखने के बाद भावविह्वल हो जाते हैं. बिजली करंट से मौत मामले अपने पिता, दादी व चाचा के साथ अंशु भी झुलसी थी। लेकिन इलाज के दौरान वह मौत पर तो विजय पा लिया. अब जिंदगी की जंग में वह पितृविहीन रहेगी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी राजीव रंजन कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है. पीड़ित परिवार की सहायता के लिए उन्होंने अपनी ओर से एक लाख रुपये नकद उपलब्ध कराया. इसके अलावा परिवार में बचे एकमात्र पुत्र अनिल राम जो पंजाब में रहता है उसे शीघ्र गांव लाने की व्यवस्था भी फ्लाइट से की. श्री कुमार ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

