Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर एवं हरपुर बरहेता पंचायत में सोमवार को जदयू का सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अख्तियारपुर में प्रमुख वीणा देवी एवं हरिपुर बरहेता में पूर्व मुखिया ताराकांत राय के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बहुत ही विकास हुआ है. नीतीश कुमार के ही कारण आज राज्य में लोग चैन से सो रहे हैं. आज बिहार में अमन, चैन, सुरक्षा, पानी, बिजली लोगों को मिल रही है. इससे पूर्व श्री चौधरी ने चार दर्जन से अधिक महिला एवं युवाओं को जदयू की सदस्यता दिलाई. अध्यक्षता प्रमुख वीणा कुमारी ने की. संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने किया. समारोह को नीरज कुमार झा, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, विशाल कुमार, राजीव कुमार दास, सद्दाम हुसैन, तारा कांत राय, अजीत कुमार झा, मो. साकिर रजा, हरेराम सहनी, जितेन्द्र कुमार राम, विजय कुमार, लाल बाबू महतो, दिनेश कुमार झा, सरोज झा, राजयोगी राय, रामलाल झा, राजीव कुमार मिश्र, मो. सरवर अजय राय, रामप्रवेश राय, गौतम गोस्वामी, सहादत हुसैन, मो. दानिश, संजय राय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

