Samastipur News:पूसा : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती के अवसर पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य अखंडता और ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता केवल सरकार का कर्तव्य नहीं है बल्कि सभी नागरिकों और कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सबको यह भ्रष्टाचार के दानव से देश को मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्प लेना चाहिए तभी देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा कर सकेगा. कुलपति डॉ. पांडेय ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता को लेकर सामूहिक शपथ भी दिलायी. केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित इस वर्ष का विषय सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है. इस थीम पर 27 अक्टुबर से 02 नवम्बर 2025 तक विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसे विश्वविद्यालय के सभी इकाईयों में भी आयोजित किया गया और संबंधित कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सतर्कता पदाधिकरी, डॉ. एसके साहु की अध्यक्षता में सतर्कता इकाई की ओर से मनीष कुमार शर्मा एवं ज्योतिष कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पीके प्रणव, निदेशक अनुसंधान, डॉ. एके सिंह, डॉ. आरके झा, डॉ. उमा कान्त बहेरा, डॉ. रमन त्रिवेदी, डॉ. आरएम शर्मा , डॉ. पीके झा, डॉ. एसके साहु, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. रविश चन्द्रा समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

