Love affair in Samastipur:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा के ईंट भट्ठा पर काम करने वाली एक महिला ने अपने पति को छोड़ कर ट्रैक्टर चालक से शादी रचा ली है. बताया जाता है कि महिला दो बच्चों की मां है. इस बाबत पति ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी. जिसे पुलिस ने बरामद करते हुए कोर्ट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि झारखंड के लोहरदगा के सुनील उरांव अपनी पत्नी सीता उरांव एवं दो बच्चों के साथ ईंट भट्टे पर काम बरसों से करता था. करीब पांच महीने पहले से सीता उरांव का संबंध सरायरंजन थाना क्षेत्र के मेयारी निवासी चालक रामबाबू राय के साथ हो गया. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा.
दो बच्चों की मां ने पति को छोड़ चालक से रचाई शादी
करीब एक महीना पहले दोनों ने मंदिर में भाग कर शादी रचा ली. शादी रचाने के बाद दोनों ईंट-भट्ठा से चले गये. महिला के पति ने पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस ने समस्तीपुर से उसे बरामद करते हुए पूछताछ शुरू की तो माजरे का पता चला. महिला ने एक बच्चे को अपने साथ रखने की इच्छा जाहिर करते हुए प्रेमी चालक के साथ ही जीवन गुजर बसर करने की इच्छा जाहिर की है. बताया जाता है कि पुलिस उसे न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत करेगी. कोर्ट के आदेश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
अनुपस्थित कर्मियों को जारी होगा स्पष्टीकरण
कल्याणपुर : प्रखंड स्थित डा. शालिग्राम इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई . इसमें विशेष विकास शिविर की तैयारी के क्रम में पंचायत स्तरीय टीमों के साथ पंचायतवार टीम का गठन किया गया. उनकी पार्टी मिलान किया गया. प्रशिक्षित किया गया. प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि सीडीपीओ मीरा कुमारी व महिला पर्यवेक्षक अनुपस्थित पाये गये. इसको लेकर बीडीओ ने उपस्थित नहीं रहने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है. इसमें कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है