Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन अमानत के तहत लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में यात्री के छूटे सामान को सुपुर्द किया. जानकारी के अनुसार 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के एस 4 के सीट 62 पर एक काला रंग का छोटा लेडीज पर्स छूट गया है. प्राप्त सूचना पर ड्यूटी में तैनात जवान विकास कुमार ट्रेन के समस्तीपुर आगमन पर कोच को अटेंड किया गया. कला रंग का लेडीज पर्स को बरामद किया. पर्स को शिकायतकर्ता के समक्ष खोलकर देखा गया तो उसमें 1 ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल, 1320 रुपये, एक डाटा केबल व कुछ दवाइयां थी. जिसकी अनुमानित कीमत 17 हजार रुपये आंकी गयी है.
अलग-अलग कांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव से पुलिस ने शनिवार की देर रात को मध्य निषेध कांड का अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रायपुर बुजुर्ग निवासी विकास सहनी के रूप में हुई है. इधर, थाना क्षेत्र के कंकालीपुर गांव से पुलिस ने न्यायालय से निर्गत गैर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान कंकालीपुर निवासी मो. फरमान के रूप में हुई है. सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है