Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : सादगी, सेवा त्याग और निष्ठा की भावना से लबरेज कर्म को ही अपने जीवन का उद्देश्य मानकर समाज सेवा के प्रति दिवंगत मुखिया हरिवंश सिंह आज बेशक हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी सोच को कायम रखने की जरूरत है. उनका जीवन सदैव समाज सेवा के लिए समर्पित रहा. यह बातें सुल्तानपुर में दिवंगत मुखिया हरिवंश सिंह उर्फ भूटान नरेश की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही.अध्यक्षता सुरेश्वर प्रसाद सिंह ने की. संचालन प्रभात कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज सेवा जीवन का असली भावार्थ है. मानवीय जीवन की सार्थकता समाज समाज सेवा से ही सिद्ध होती है. समाज सेवा से जुड़े सेवार्थियों से यह अपेक्षा रहती है कि वह अपने सेवा धर्म को शिखर पर रखें और पूर्ण ईमानदारी, लगन निष्ठा, समर्पण, मन की पवित्रता भाव से अपना कर्तव्य निर्वहन करें. समाज सेवा ही हमारे जीवन जीने का मूल आधार है.समाज भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है. यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करती है. इस दौरान वक्ताओं ने दिवंगत मुखिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.इस क्रम में शांति के प्रतीक कबूतर भी छोड़े गए. इस मौके पर पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह,पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्गानिन,डॉ. एज्या यादव, भाजपा नेता चंद्रकांत चौधरी, पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र सिंह, ई. विद्यासागर,जनसुराज जिला अध्यक्ष राजकपूर सिंह, वीरेंद्र कुमार अजय, प्रो.वशिष्ठ नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह जीतू मुकेश चौहान, राममोहन राय,मुन्ना सिंह, प्रो. अशोक कुमार सिंह, भाई रणधीर, अरविंद रजक, दीपू सिंह, पिंकू सिंह, मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रामसिंगार सिंह, भारतेंदु सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

