Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय में बनाए गए मीडिया, सोशल मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग का सामान्य प्रेक्षक बी महेश्वरी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी प्रचार सामग्री के सत्यापन, सोशल मीडिया निगरानी व्यवस्था और समाचारों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान जनरल ऑब्जर्वर ने मौजूद अधिकारियों व निगरानी कर रहे कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी समाचार, विज्ञापन एवं सोशल मीडिया पोस्ट की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या आचार संहिता के उल्लंघन वाली सामग्री तत्काल चिन्हित की जा सके. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि 135-मोरवा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी समाचार कटिंग एवं मीडिया रिपोर्ट्स प्रतिदिन उन्हें उपलब्ध कराई जाए, ताकि क्षेत्रवार मीडिया गतिविधियों की निरंतर समीक्षा संभव हो सके. कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है.
– निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता व सतर्कता पर दिया जोर
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी मीडिया रिपोर्ट्स का उचित अभिलेखीकरण किया जाए और सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्रियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, प्रधान सूचना लिपिक संजय कुमार, मीडिया कोऑर्डिनेटर सुभीत कुमार सिंह, मंगलेश कुमार, मधु माधवी, रोहित कुमार एवं अनुराग ने बारी-बारी से ऑब्जर्वर को कोषांग के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया.दूसरी ओर उन्होंने स्वीप कोषांग का औचक निरीक्षण, मतदाता जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और कोषांग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. जनरल ऑब्जर्वर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को अधिक प्रभावशाली और जनसंपर्क आधारित बनाया जाए ताकि प्रत्येक मतदाता तक संदेश पहुंच सके. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आत्मा है, जो नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

