Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिखों के पहले गुरु व सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसको लेकर सोमवार की सुबह गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें सिख एवं पंजाबी बिरादरी के लोग गुरु महाराज की पालकी के साथ ढोलक छैने बजाते हुए गुरु महाराज का शब्द कीर्तन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापिस गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. उसके पश्चात शब्द कीर्तन हुए सुरजीत सिंह, हरदमन सिंह, तरविंदर सिंह ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पपिन्दर सिंह, हरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, रॉकी सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय गुरुपर्व के के दूसरे दिन गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन 7 बजे निकाला जायेगा. 5 नवंबर को गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा. इसमें कीर्तन दरबार गुरु के लंगर का आयोजन होगा. गुरु नानक देव को सभी धर्म के लोग मानते हैं. इसलिए समस्तीपुर के लोग 5 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब आकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. मौके पर कर्म सिंह को बढ़चढ़ कर सेवा करते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

