Samastipur News:समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के राजखंड मोहल्ला में ट्यूबलाइट गैंग का आतंक है. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्यूबलाइट गैंग रात में सक्रिय रहता है. मुहल्ले में कही किसी के दरवाजे पर खड़ी वाहनों में आग लगा देता है तो किसी का दुकान जला देता है. हालही में तीन ऐसी घटनाएं हुई है. ट्यूबलाइट गैंग ने मुहल्ले में दो लोगों के कार जला दिया. वहीं एक दुकान में भी आग लगा दिया. जिसके बाद मुहल्ले में लोगों की नींद उड़ गयी है. सूत्रों की मानें तो मुहल्ले के ही कुछ असामाजिक प्रवृति के लोग गैंग को संचालित कर रहा है और आसपास घटना को अंजाम दे रहा है.
– घटनास्थल पर लोगों का मिला धमकी भरा पत्र
कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. लेकिन, अबतक पीड़ित पक्ष के द्वारा इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हलांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. बदमाशों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. —————————–
घटनास्थल पर छोड़ रहा धमकी भरा पत्र
राजखंड मुहल्ला में ट्यूबलाइट गैंग ने पिछले 15 दिनों के अंतराल में दो अलग अलग व्यक्ति का कार जला दिया. वहीं एक दुकान भी जला दिया. खासबात है कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्यूबलाइट गैंग वारदात वाली जगह पर धमकी भरा पत्र छोड़ देता है. इसमें उसका अगला टार्गेट और धमकी भरे लहजे में मुहल्ले का कुछ लोगों का नाम लिखा रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 29 अगस्त को ट्यूबलाइट गैंग ने मुहल्ले के खुर्शीद आलम का अल्टो 800 कार जला दिया. वहां भी एक धमकी भरा पत्र छोड़ दिया था. इसके बाद 5 अगस्त को ट्यूबलाइट गैंग ने राजखंड मुहल्ला के मोहम्मद कनीमुल्ला का अल्टो 800 कार जला दिया.– कर्पूरीग्राम थानाक्षेत्र के राजखंड मुहल्ला में सक्रिय है ट्यूबलाइट गैंग, रात के अंधेरे में घटना को दे रहा अंजाम
वहां भी घटनास्थल पर लोगों को धमकी भरा एक पत्र मिला. जिसमें ट्यूबलाइट गैंग का अगला टार्गेट और गाली गलौज और धमकी भरे लहजे में मुहल्ले के कुछ लोगों का नाम लिखा है. साथ ही लिखा है कि ट्यूबलाइट गैंग आफ राजखंड टू बी रिमेंबर. बीते 23 अगस्त को राजखंड मुहल्ला के सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड 04 मुहल्ला में एक जेनरल स्टोर की दुकान को जला दिया. लोगों को आशंका है कि ट्यूबलाइट गैंग ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मुहल्ले में आसपास लोगों की नींद उड गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

