28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: किशोरी ने नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

Samastipur News: Teenager jumped into the river, search continues

Samastipur News: Teenager jumped into the river, search continues: समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के मगरदही घाट के समीप समस्तीपुर दरभंगा मार्ग में पुल से रविवार शाम एक किशोरी ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में किशोरी की तलाश की जा रही है. पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है. लापता किशोरी की बंगाली टोला के सना कुमारी के रूप में बताई गई है. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव स्थित बूढी गंडक नदी में शनिवार को स्नान करने के दौरान एक युवक गहराई में समा गया. परिजनों ने स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी . जिसके बाद एसडीआरएफ की मदद से नदी में लापता युवक की तलाश जारी है. समाचार प्रेषण तक लापता दोनों युवक और युवती बरामद नहीं हुई थी.

Samastipur News: Two businessmen arrested with liquor, jailed शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, जेल

समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक स्थित रेलवे पुल के समीप पुलिस ने शनिवार शाम शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी थाना के किउल गढ़ाय निवासी संजीव राय के पुत्र अमन कुमार और मधुबनी जिला के अंधरा ठाधी थाना के गनौली निवासी महेश प्रसाद राय के पुत्र विकास आर्यन के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आराेपितों के पास से पुलिस ने पीठु बैग में रखे विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के 42. 660 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel