Samastipur News: पूसा : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी ने जिला युवा अध्यक्ष के पद पर पूसा दक्षिणी हरपुर निवासी सुरेंद्र कुमार को मनोनीत किया है. मौके पर विशनपुर बथुआ सरपंच रीता पासवान, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.
मारपीट में महिला समेत पांच जख्मी, दो रेफर
कल्याणपुर: कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मारपीट में एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. सबों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. जहां घायल की पहचान घोघराहा के चांदनी कुमारी व अनिल साह लदौरा के लक्की कुमार , भिखारी प्रसाद सिंह, कल्याणपुर गांव के शोभा देवी व देव नारायण महतो का नाम शामिल है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर हैदर ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिकी इलाज के बाद छोड़ दिया गया. जिसमें दो लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
कल्याणपुर: चकमेहसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को नामापुर से गिरफ्तार कर लिया. मामले थाना के एसआई शेखर सुमन ने गुलटेन कापर के पुत्र सुजीत कपार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में थाना अध्यक्ष संतोष यादव का बताना है,कि पूर्व के मामले में फरार वारंटी था. जिसे जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है