16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : सदर अस्पताल के इमरजेंसी तक पहुंचा अंधविश्वास

अंधविश्वास उस वक्त पराकाष्ठा पर पहुंच गया जब सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भगत ने मरीज की झाड़ फूंक शुरू कर दी.

समस्तीपुर .अंधविश्वास उस वक्त पराकाष्ठा पर पहुंच गया जब सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भगत ने मरीज की झाड़फूंक शुरु कर दी. आसपास के बेड पर भर्ती मरीज इसे अचरज भरी निगाह से देख रहे थे. वहीं करीब आधे घंटे तक चले इस तमाशे के दौरान अस्पताल कर्मी भी तमाशबीन बने रहे. यह तमाशा गुरुवार की दोपहर हुई. जानकारी मिली है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चकदौलत गांव के रहने वाले रामप्रीत पंडित की पत्नी फूलो देवी को पेट दर्द की शिकायत पर तीन दिन पहले परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टर इमरजेंसी कक्ष में ही भर्ती कर उसका इलाज करने में जुटे थे. लेकिन मर्ज में कोई सुधार नहीं हुआ. डाक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को अल्ट्रासाउंड कराया. इसमें मरीज के पेट में पानी होने की बात कही जा रही है. जिसके बाद महिला के परिजनों ने केशोपट्टी निवासी आलोक कुमार राय जो आसपास के इलाके में झाड़फूंक कर लोगों को ठीक करने की शोहरत फैला रखी है उसे बुलाकर अस्पताल ले आये. पीले वस्त्र धारण कर भगत हाथ में रुद्राक्ष की माला फेरते हुए कदम अस्पताल में रखा. होठों से कुछ बुदबुदाने की आवाज करते हुए इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश किया. फिर मयूर पंख लेकर उसने वृद्ध महिला फूलो देवी के शरीर पर सहलाना शुरु कर दिया. यह क्रम करीब आधे घंटे चला. इसके बाद भगत महिला की तबीयत ठीक होने का भरोसा देकर चले गये.

भगत को अपनी विधा पर फक्र

भगत आलोक कुमार राय ने बताया कि उसने शादी नहीं की है. 10 सालों से भगतई कर रहा है. परिजनों ने बुलाया था. वह आपातकालीन वार्ड में जाकर बीमार महिला की झाड़फूंक की है. जल मोर पंख से बाबा गुरु गोरखनाथ एवं भूइंया बाबा का नाम लेकर झाड़ा है. इससे मरीज को शांति मिलती है. कोई खराब काम नहीं किया.

बीमार महिला रेफर

सदर अस्पताल के उपचार और भगतई से मर्ज कम नहीं हुआ. वैसे अस्पताल प्रशासन ने मरीज हित में उसे तत्काल सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया.

गार्ड से स्पष्टीकरण

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने इस पूरे मामले से अनभिज्ञता जतायी है. वैसे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इसकी जानकारी मिली है. वार्ड में इसकी इजाजत नहीं है. ऐसा किस परिस्थिति में हुआ इसकी जांच करायी जायेगी. गार्ड से इसको लेकर स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel