Samastipur News:रोसड़ा : आरोग्य भारती उत्तर बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष रोसड़ा के ढ़ाव मोहल्ला निवासी सुधीर प्रसाद को दिल्ली के लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है. जहां उन्हें सम्मानित किया जायेगा. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पादप वार्ड के वित्त एवं अनुशासनिक पदाधिकारी पीयूष कुमार ने उन्हें निमंत्रण पत्र भेजा है. यह रोसड़ावासियों के लिये गौरव की बात है. लोगों ने सुधीर प्रसाद को सम्मान देने के लिए आयुष मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया है. बता दें कि श्री प्रसाद दशकों से औषधि पौधे के संवर्धन एवं विकास के लिए किसानों को प्रेरित करते रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के औषधीय पौधे की खेती के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं. आभार व्यक्त करने वालों में नितेश कुमार सर्राफ, राज कुमार महतो, रामसेवक महतो, अमरनाथ मिश्र, रामवली सिंह, शिवव्रत महतो, शिव कुमार महतो, मनोज झा, विजय कुमार निराला, संजय ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक मंच के रामेश्वर पूर्वे सहित संघ परिवार के स्वयंसेवकों ने सुधीर प्रसाद को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

