सरायरंजन : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत सात निश्चय योजना के द्वारा जिला का पहला सुधा काउंटर का शुभारंभ मिथिला दुग्ध उत्पादन के अध्यक्ष उमेश राय, विशिष्ट अतिथि एमडी रवींद्र कुमार झा, नगर अध्यक्ष पूजा कुमारी, प्रमुख वीणा कुमारी, उपाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा कि यह सुधा काउंटर जिला का पहला काउंटर सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय में खुला है. यह बिहार सरकार के सहयोग से खुला है. अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार ने की. संचालन दीपक कुमार ने किया. इससे पूर्व सभी आगत अतिथियों को माला पाग पहनाकर स्वागत किया गया. उप प्रमुख संजीव ठाकुर, बैजनाथ राय, पूर्व मुखिया सुनील कुमार ईश्वर, रामप्यारी देवी, दीपक कुमार महाराज, विनोद कुमार मिश्र, मनीष कुमार, इंदू देवी, उषा देवी, दुर्गेश कुमार झा आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है