20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर हाऊस कैरम प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप की विभिन्न शाखाओं जितवरिया, मोहनपुर रोड, भूईंधारा, मूसापुर व नकटा में इंटर हाऊस कैरम टूर्नामेंट का समापन हुआ.

समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप की विभिन्न शाखाओं जितवरिया, मोहनपुर रोड, भूईंधारा, मूसापुर व नकटा में इंटर हाऊस कैरम टूर्नामेंट का समापन हुआ. विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से चल रहे अंतर सदनीय कैरम प्रतियोगिता बुधवार को विद्यालय के निदेशक की उपस्थिति में संपन्न हुआ. निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि खेल दैनिक कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है. लंबे समय तक गहन अध्ययन के बाद छात्रों को तुरंत बाद खेलकूद की संभावना के साथ एक अनोखी ताजगी और खुशी मिलती है. मई-जून के महीनों में खेलों की के माध्यम से उस परम आनंद को बनाये रखने में गर्मी कोई बाधा नहीं बनती क्योंकि सिटी सेन्ट्रल स्कूल ग्रुप की कुशल खेल टीम विभिन्न छात्र-गृहों के बीच इनडोर खेल प्रतियोगिता की योजना के अन्तर्गत जूनियर, मिडिल और सीनियर ग्रुप के लिए इंटर-हाउस कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रेड हाऊस के आरव और अनुराग की जोड़ी ने ग्रीन हाउस के ऋषभ राज और मो. फैजल को हराया, मिडिल वर्ग में येलो हाऊस के आशीष और प्रेम ने रेड हाऊस के पीयुष और सनन्त को हराया, सीनियर वर्ग में येलो हाउस के रवि रंजन और शिवम और रेड हाऊस के अनीश और अभिनन्दन को हराया व बालिका वर्ग में रेड हाऊस की अंशिका और सुप्रिया की जोड़ी ने येलो हाऊस की रिया और सोफिया की जोड़ी को हराया. अंत ने निदेशक ने विजेता और उपविजेता को ट्राफी और मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया. मौके पर विद्यालय के वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, निशांत कुमार, एकेडमिक इंचार्ज रोहित राज, राधेश्याम ठाकुर, शंकर मिश्रा, खेल शिक्षक अतुल कुमार, सुनील कुमार राय, शिवम ठाकुर, विक्रम कुमार सिंह आदि शिक्षक ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel