Samsatipur : हसनपुर . बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें जॉब कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, स्कूल में दाखिला, महादलित टोलों तक पहुंचाने के लिए संपर्क पत्र सहित 22 प्रकार की सेवाओं के लिए आगामी 19 अप्रैल से महादलित टोला में शिविर आयोजित करने की जानकारी दी गयी. शिविर सप्ताह के बुधवार व शनिवार को 10 महादलित टोला में आयोजित होगा. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 150 महादलित टोलों में सरकार की ओर से मिलने वाली 22 प्रकार की सेवाओं का लाभ लोगों तक पहचाना उद्देश्य है. बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर इसे समय सीमा के अंदर करने का आदेश दिया गया. मौके पर सीओ हनी गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, पीओ मनरेगा अमरेंद्र कुमार यादव, बीइओ संगीता मिश्रा, नवदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है