Samastipur News:दलसिंहसराय : होल्डिंग व सम्पत्ति कर की शत-प्रतिशत वसूली प्राप्ति के लिए नगर परिषद कार्यालय द्वारा शिविर लगा कर जमा लेने का कार्य आज से शुरु किया जा रहा है. जिसके तहत नप के सभी वार्डों में नियुक्त नप कर्मी द्वारा शिविर लगा कर के कर वसूला जायेगा. कार्यपाल पदाधिकारी अभिसार कुमार ने बताया कि नगर परिषद दलसिंहसराय क्षेत्राधिकार अन्तर्गत सम्पत्ति कर/ होल्डिंग कर एवं रिक्त भूमि कर अधिरोपित लागू है. पुनः विभागीय पत्रों द्वारा बकायेदारों से मासिक ब्याज एवं कर के दायरे से बचे हुए आवासीय सम्पत्ति धारकों से 2000 रुपये व वाणिज्यिक सम्पत्ति धारकों से 5000 रुपये की राशि में 31 मार्च 2026 तक छूट दी जा रही है. इसके तहत विस्तारित क्षेत्र से भी वित्तीय वर्ष 2025-26 से संपत्ति कर अधिरोपित एवं वसूलनीय है. साथ ही, लक्ष्य के अनुसार होल्डिंग कर, सम्पत्ति कर शत-प्रतिशत वसूली प्राप्ति हेतु विभाग एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये आदेश के आधार पर राजस्व हित में कर संग्रहण के लिए प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक स्थलों पर विशेष शिविर का आयोजन आज से शुरू किया गया है.
कहां कब लगेगा शिविर
17 नवंबर को वार्ड 1 में सुनील साह का बाड़ी, चकमुर्तजा, 18 नवंबर को वार्ड 2 में महावीर संस्कृत विद्यालय, 19 नवंबर को वार्ड 3 में हीरालाल साह धर्मशाला, 20 नवंबर को वार्ड 4 में काली मन्दिर के समीप, चकशेखु, 21 नवंबर को वार्ड 5 में काली स्थान परिसर में शिविर लगेगा. इसी तरह 22 नवंबर को वार्ड 6 में आंगनवाड़ी केन्द्र, मस्जिद के पास, 24 नवंबर को वार्ड 7 में बाबा अमरसिंह स्थान, 25 नवंबर को वार्ड 8 में उर्दू प्रा, मौलवीचक, 26 नवंबर को वार्ड 9 में शिव मन्दिर के पास, सरदारगंज, 27 नवंबर को वार्ड 10 में आंगनवाड़ी केन्द्र, एनएच 28, चकनवादा में शिविर आयोजित होगा. 28 नवंबर को वार्ड 11 में रैन बसेरा,घाट नवादा, 29 नवंबर को वार्ड 12 में गोला घाट मन्दिर, 1 दिसम्बर को वार्ड 13 में चौपाल भवन, अम्बेडकर नगर, 2 दिसम्बर वार्ड 14 में थम्मन पोद्दार मन्दिर के समीप, 3 दिसम्बर को वार्ड 15 में शिव मन्दिर, महादेव स्थान, गंज रोड, 4 दिसम्बर को वार्ड 16 में प्राथमिक विद्यालय गौसपुर, 5 दिसम्बर को वार्ड 17 में गौसपुर पानी टंकी ईमामबाड़ा के समीप शिविर आयोजित किया जायेगा. वहीं 6 दिसम्बर को वार्ड 18 में तेल डिपो चौक, 8 दिसम्बर को वार्ड 19 में रामपुर जलालपुर पुस्तकालय, 9 दिसम्बर को वार्ड 20 में पुराना पंचायत भवन, रामपुर जलालपुर, 10 दिसम्बर को वार्ड 21में चौपाल भवन, ट्रेनिंग कॉलेज के समीप, 11 दिसम्बर को वार्ड 22 में आंगनवाड़ी केन्द्र, माली टोल ब्रह्म स्थान, 12 दिसम्बर को वार्ड 23 में चौपाल भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, 13 दिसम्बर को वार्ड 24 में बेलबन्ना चौपाल भवन, 15 दिसम्बर को वार्ड 25 में चौपाल भवनप, महुआ टोल, 16 दिसम्बर को वार्ड 26 में राष्ट्रीय मध्य विद्यालय, 17 दिसम्बर को वार्ड 27 में शिव मन्दिर, भटगामा, 17 दिसम्बर को वार्ड 28 में शिव मन्दिर ढेपुरा में शिविर लगेगा. कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथियों को होल्डिंग कर/सम्पत्ति कर आवश्यक कागजात लेकर वार्ड वासी अपना कर जमा करा कर छूट पा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

