Samastipur News:हसनपुर. प्रखंड क्षेत्र के अतापुर में जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह छह दिवसीय भजन कीर्तन कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने बताया कि युवाओं के धार्मिक अनुष्ठान के प्रति प्रेम से समाज में अच्छी भावना जागृत होती है. लोग मिलजुल कर पर्व को मानते हैं तो पर्व और बेहतरीन हो जाता है. उन्होंने समाज के उत्थान व उन्नति के लिए इस तरह के कार्यक्रम के होने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि धर्म के राह पर चलने वाले लोगों को कभी कष्ट नहीं भोगना पड़ता है. मौके पर जिला परिषद सुजीत कुमार सिंह,संदीप पाटिल,मुन्ना कुमार सिंह,अशोक सिंह, बिट्टू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

