Samastipur News: वारिसनगर : गत दिनों पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में इनोवेटिव विजन स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता में राज्यभर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कक्षा 7 की छात्रा सुहानी प्रिया ने ताइक्वांडो में शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया. उसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. रजत पदक अपने नाम किया. सुहानी ने मुकाबले के हर राउंड में बेहतरीन तकनीक, आत्मविश्वास और खेल भावना का परिचय दिया.विद्यालय परिवार ने छात्रा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है. विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं खेल प्रशिक्षकों ने सुहानी को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता कठोर परिश्रम, अनुशासन व निरंतर अभ्यास का परिणाम है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेने और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की. इनोवेटिव विज़न स्कूल के विद्यार्थियों ने कभी भी खेल के क्षेत्र में पीछे न रहते हुए समय-समय पर राज्य एवं जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. विद्यालय का ध्येय न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि खेल एवं सर्वांगीण विकास पर भी केंद्रित है. सुहानी प्रिया की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

