11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शारदीय नवरात्र आज से, तैयारियां पूरी

शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी जिले में पूरी हो गई है. कलश स्थापना के साथ आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा.

Samastipur News:समस्तीपुर : शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी जिले में पूरी हो गई है. कलश स्थापना के साथ आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा. नवरात्र के निमित्त देवी मंदिर भी सजधज कर तैयार हैं. पूजा स्थलों पर पंडाल निर्माण का काम अंतिम चरण में है. मूर्तिकार मिट्टी की प्रतिमाओं को जीवंत स्वरुप देने में जुटे हैं. मंदिरों को फूल मालाओं व रंग- बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है. घरों में भी महिलाएं पूजा की तैयारी में जुटी है. नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में कोई फलहार, तो कोई निराहार रहकर दुर्गा की आराधना करते हैं. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है.

नवरात्र को लेकर बाजार गुलजार

नवरात्र से एक दिन पूर्व बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा. देर रात तक लोगाें ने खरीदारी की. पूजन सामग्री की दुकान पर महिलाओं की भीड़ नजर आई. पूजन सामग्री, फल व मा दुर्गा के श्रृंगार करने से लेकर अन्य सामान खरीदा. शहर के थानेश्वर मंदिर, गुदरी बाजार, रामबाबू चौक, गोला बाजार में दर्जनों पूजन सामग्री का स्टॉल लगाया गया था. माता के लिए रंग बिरंगे चुनरी, माला और सजावट के सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहा था. मिट्टी का कलश 30 रुपये, धूपदानी 20 रुपये और दीप एक रुपये प्रति बिक रहा था. लोग अपने अपने हिसाब से समानों की खरीदारी करते नजर आये.

पंडालों को दिया जा रहा भव्य रूप

शहर के विभिन्न स्थानों पर पंडाल लगाकर माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. पंडालों को भव्य रूप देने में कलाकार दिन रात लगे हुए हैं. पंडलों को सुंदर व आकर्षक बनाने की तैयारी में जुटे हैं. शहर के बारहपत्थर स्थित शिव काली दुर्गा मंदिर, जितवारपुर हाउस बोर्ड, कर्पूरी बस पड़ाव, बहादुरपुर स्थित पुरानी दुर्गा स्थान, स्टेडियम मार्केट, मथुरापुर घाट समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी.

आज होगी कलश स्थापना

पंडित पंकज झा ने बताया कि आश्विन शुल्क पक्ष प्रतिपदा तिथि को आज कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगा. मिथिला पंचांग के अनुसार आज सुबह छह बजे से कलश स्थापित करने का अत्यंत शुभ मुहूर्त है. इस बार माता आगमन हाथी पर और प्रस्थान नर वाहन पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel