Samastipur News:मोरवा : प्रखंड की दर्जनों सड़कों पर लबालब पानी भरा है. बरसों से मरम्मत नहीं होने की वजह से यह सड़क चलने लायक नहीं है. इस सड़क पर धानरोपनी कर लोजपा कार्यकर्ता विरोध जतायेंगे. जानकारी देते हुए लोजपा नेता अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दर्जन पर सड़क इस कदर बर्बाद हो चुकी है कि उस पर पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं है. रोज घटनाएं हो रही है. लेकिन स्थानीय विधायक द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. कई सड़कें तो इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसे रास्ते से गुजरने में भी लोगों को सौ बार सोचना पड़ता है. मरीचा चौक से मरीचा गांव को जाने वाली सड़क की बदहाली लोगों को खूब रुला रही है. इसी तरह मोरवा उतरी, मोरवा दक्षिणी, निकसपुर आदि की सड़कें भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. भीषण जल जमाव के कारण लोगों का सड़क पार करना मुश्किल है. इन सड़कों पर लोजपा कार्यकर्ता धान की रोपनी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

