Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार को अपने दो बच्चों के साथ छलांग लगाने वाली महिला व एक बच्चे को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बचा लिया. लेकिन एक बच्चा अभी भी लापता बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि दो दिन से लगातार एसडीआरएफ की टीम बोट से तलाश कर रही है लेकिन अब तक कोई अतापता नहीं चल रहा है. बताते चलें कि सोमवार को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई डीह निवासी स्व. सुनील पासवान की पत्नी किरण कुमारी अपने दो बच्चों के साथ अंगारघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के पुल पर से छलांग लगा दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

