Samastipur News: बिथान : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत ने लोगों को झकझोर दिया है. परिजनों का आरोप है कि समय पर सही इलाज न मिलने और कर्मियों की लापरवाही के कारण महिला की जान चली गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाये हैं. कार्रवाई की मांग की है. गंभीरता को देखते हुए एसडीओ संदीप कुमार ने स्वयं जांच करने का निर्णय लिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि चार दिनों के भीतर जांच पूरी कर दोषियों की पहचान की जायेगी. उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. एसडीओ ने बिथान बीडीओ को निर्देश दिया है कि रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलाकर अस्पताल प्रबंधन की समीक्षा करें. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सुधारना अब प्रशासन की प्राथमिकता है.गौरतलब है कि हाल ही में सांप काटने से एक बच्ची की मौत के मामले में भी इसी अस्पताल की लापरवाही सामने आई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से जनता में गहरा आक्रोश है. अब प्रशासन ने साफ संकेत दे दिया है कि दोषी चाहे कोई भी हो कड़ी कार्रवाई से नहीं बच पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

