21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Science Day: विज्ञान मानव कल्याण के लिए है : प्रो. सुनीता

प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और डा. मृत्युंजय कुमार ठाकुर व डॉ अपूर्वा मुले के संयोजन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में विज्ञान विभाग द्वारा प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और डा. मृत्युंजय कुमार ठाकुर व डॉ अपूर्वा मुले के संयोजन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने कहा कि विज्ञान मानव कल्याण के लिए है. भारत विज्ञान अनुसंधान को विश्व गंभीरता से ले रहा है. मुख्य अतिथि सह पूर्व प्रधानाचार्य सह भौतिकी के विद्वान डॉ राज किशोर प्रसाद ने कहा कि विज्ञान सर्वव्यापी है. मानव कल्याण के लिए निरंतर शोध हुआ है और आगे भी शोध की आवश्यकता है. डॉ मृत्युंजय कुमार ठाकुर ने सीवी रमण के जीवन व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रमण प्रभाव के आविष्कार से भारत का डंका विश्व में बजा है. विशिष्ट अतिथि प्रो बिगन राम ने कहा कि युवाओं में विज्ञान के प्रति विकसित सोच से ही विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है. भौतिक विभाग के डा अपूर्वा मुले ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि भारत का युवा नित नए नए आइडिया से दुनिया को दिशा दिखा रहा है. इस वर्ष भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम विकास भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना रखाहै, जो समीचीन है. धन्यवाद ज्ञापन डा श्रीविद्या ने किया. इस अवसर पर विज्ञान की 50 से अधिक छात्राओं ने अपने विज्ञान से संबंधित रूबी लेजर एसिड रेन वाटर, एटॉमिक, मंगलयान आदि प्रोजेक्ट का मॉडल प्रदर्शित किया, जिसे आगत अतिथियों ने सराहा और शानदार कहा. छात्रा में कुमारी शालिनी, पूजा रानी, शायदा प्रवीण, दीपिका सिंह, अनुराधा सिंह, समीक्षा चौधरी, प्रियंका, प्राची, शाहजहां प्रवीण, रुचि, स्वाति, शिल्पी, कुमकुम रवि, सिम्मी कुमारी, सीमा कुमारी, आंचल सहित अधिक संख्या में छात्राओं ने प्राेजेक्ट प्रदर्शित किए. मौके पर महाविद्यालय के डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ मधुलिका मिश्रा, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ श्रीविद्या, डॉ संगीता, डॉ आभा, डॉ अरुण कुमार, डॉ नवेश कुमार, डॉ चंचल कुमारी, डा स्वीटी दर्शन, डा कुमारी शबनम, डॉ सोनल कुमारी, डॉ बबली कुमारी, प्रो पूनम कुमारी, डॉ काजल श्रीवास्तव, डॉ स्वाति कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel