Samastipur News:समस्तीपुर : माकपा जिला कमेटी की ओर से शुक्रवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन स्टेशन चौक पर किया गया. वक्ताओं ने कहा कि 25 दिसंबर को पूरे देश में ईसाई क्रिसमस दिवस समारोह मनाते हैं. इस समारोह में सभी धर्मों के लोग ईसा मसीह को मानने वाले जाते हैं. एक तरफ दिल्ली के अन्दर नरेंद्र मोदी खुद क्रिसमस दिवस समारोह में शामिल होते हैं, दूसरी तरफ बजरंग दल और भाजपा के सहयोगी संगठन की ओर से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अन्दर चर्च पर हमला किया जाता है. हमारा देश सेकुलर है. यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं. सभी को अपने अपने धर्म मानने की आजादी है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं को बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इस हमला के खिलाफ नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. सभा की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य राम प्रकाश यादव ने की. मौके पर माकपा राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार गुप्ता, रामाश्रय महतो, भोला राय, रघुनाथ राय, राम सागर पासवान, उपेन्द्र राय, चन्द्रेश्वर राय, अनिल कुमार राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

