Samastipur News:समस्तीपुर: राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन मंगलवार को जिला अग्निशमन कर्मियों ने स्कूली बच्चों के साथ शहर में प्रभात फेरी निकाला. साथ ही नागरिकों को आग से सुरक्षा के प्रति सचेत किया. सुबह सात बजे पटेल मैदान से सभी स्कूली बच्चे कतारबद्ध होकर पैदल स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, फुट ओवरब्रीज, रेलवे कॉलोनी, सरकारी बस पड़ाव, कचहरी रोड होते हुए फिर पटेल मैदान पहुंचे. इस दौरान बैनर पोस्टर के साथ स्कूली बच्चों ने नारा लगाकर लोगों को आग से सुरक्षा के प्रति सचेत किया. इससे जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह समादेष्टा मो एहसान अली के नेतृत्व में पटेल मैदान में सामूहिक योगाभ्यास किया गया. समादेष्टा ने बताया कि अग्निशमन विभाग की ओर से हर साल 14 से 20 अप्रैल को राष्ट्रीय सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
इस दौरान अग्निशमन विभाग की ओर से विविध आयोजन के माध्यम से लोगों को आपदा से सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाता है. अग्निशमन सेवा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागरुक करना है. मौके पर सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिवबचन सिंह, प्रधान अग्निक अमरेन्द्र कुमार समेत सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है