8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम 4 बजे की समस्तीपुर- सिवान सवारी गाड़ी फिर से चलेगी

55021/ 22 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर एक बार फिर से पटरी पर वापस लौट गई है. रेलवे बोर्ड ने इस सवारी ट्रेन को विगत माह चलाने की अनुमति दे दी थी.

– कोरोना के बाद बंद हो गई थी ट्रेन

समस्तीपुर : 55021/ 22 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर एक बार फिर से पटरी पर वापस लौट गई है. रेलवे बोर्ड ने इस सवारी ट्रेन को विगत माह चलाने की अनुमति दे दी थी. संभवत: शनिवार से इसका परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. इससे समस्तीपुर सिवान के बीच में स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी. ऐसे दिया गया टाइमिंग समस्तीपुर से यह सवारी ट्रेन शाम में 16 बजे खुलेगी. छपरा यह ट्रेन 21.35 में पहुंचेगी. जबकि सिवान इसके पहुंचने का समय 23.15 रखा गया है. वहीं, सीवान से ट्रेन सुबह 4 बजे रवाना होगी. जो छपरा 5:45 में पहुंचेगी समस्तीपुर 11.40 में यह ट्रेन आएगी. इस ट्रेन में जेनरल के 12 डब्बे होंगे. इसके अलावा दो एसएलआर भी शामिल किया गया है. बताते चले की यह ट्रेन चलाने की डिमांड काफी सालों से की जा रही थी.

ऐसे दिया गया स्टॉपेज

समस्तीपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन कर्पूरी ग्राम, पूसा, दूबहा, ढोली, सीहो, सिलौत, नारायणपुर, मुजफ्फरपुर, रामदयालुनगर, भगवानपुर, बिठौली, सराय, घोषवर, हाजीपुर, सोनपुर, परमानंदपुर, गोल्डन गंज, छपरा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. बताते चले की अभी सिवान जाने के लिए समस्तीपुर से एक्सप्रेस ट्रेन पर ही यात्री निर्भर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel