Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर डाल प्रमंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में खाता खोलने में बिहार में पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है. समस्तीपुर पूर्वी सब डिवीजन कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पश्चिमी अनुमंडल समस्तीपुर बिहार सर्किल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. समस्तीपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक दिनेश साह ने कहा कि इसका पूर्ण रूप से श्रेय सभी डाक कर्मियों को जाता हैं. समस्तीपुर मंडल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडल सचिव राजाराम राकेश यादव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि अप्रैल 2024 को नये डाक अधीक्षक एवं नये डाकपाल समस्तीपुर प्रधान डाकघर के कार्यभार ग्रहण के बाद प्रमंडल के सभी डाकघरों में कार्य की गुणवत्ता में अत्यधिक सुधार हुआ है. इस अवसर पर समस्तीपुर प्रमंडल में कार्यरत डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, विक्की कुमार, विक्रम कुमार, धनंजय कुमार, समस्तीपुर प्रधान डाकघर के डाकपाल रमाकांत राय ने प्रमंडल के सभी कर्मियों एवं डाकघर के सभी ग्राहकों को बधाई दी है. Samastipur News:वित्तीय धोखाधड़ी काे न्यायालय का दरवाजा खटखटाया पूसा : थाना क्षेत्र के धोबगामा पंचायत के मलिकौर गांव से वित्तीय धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दो लाख 20 हजार रुपए का निवेश कराया था. समय पूरा होने पर पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी के अनुसार मलिकौर निवासी रामेश्वर राय के पुत्र अजीत राय ने संतोष कुमार जेएमएफ प्रथम श्रेणी के न्यायालय अन्तर्गत अभियोग पत्र संख्या 365/2025 दायर किया है. जिसमें अपने ही ग्रामीणों के अलावा अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाघर के एक व्यक्ति को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है