समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग में बड़ी संख्या में कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है. 11 मई को इस संबंध में सहायक मंडल कार्मिक पदाधिकारी तीन ने पत्र जारी किया है. इसमें वाणिज्य अधीक्षक, टिकट निरीक्षक सहित विभिन्न पदों के अधिकारी शामिल हैं. समस्तीपुर रेल मंडल के लगभग सभी स्टेशन के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों का तबादला किया गया. इसके अलावा मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों का भी तबादला हुआ है. समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत 11 डीसीआई का तबादला भी किया गया है. इसमें एसके बरियार को समस्तीपुर जंक्शन का नया डीसीआई बनाया गया है. जबकि दिलीप कुमार को दरभंगा का डीसीआई बनाया गया. जारी सूची में मुख्यालय में तैनात राजेश रंजन श्रीवास्तव को सीतामढ़ी, मदन ठाकुर को झंझारपुर से समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय, अमरेंद्र कुमार लाल को सहरसा से बेतिया, हरिशंकर भक्ता को सीतामढ़ी से बापूधाम मोतिहारी तबादला किया गया है. नंदन झा को रेल मंडल मुख्यालय में ही प्लानिंग में भेजा गया है. जबकि आशीष रंजन हांसदा को बेतिया से रक्सौल, रक्सौल के डीसीआई संजय कुमार को सहरसा, प्रतीक पाराशर को बनमनखी और रवि साहनी को मुख्यालय से झंझारपुर तबादला करते हुए नया डीसीआई बनाया गया है. जबकि समस्तीपुर में सर्वजीत कुमार श्रवण को तबादला करते हुए रेल मंडल मुख्यालय भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है