11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की टीम ने जीते सात मेडल

विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय समूह एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मेडल जीतकर सफलता का परचम लहराया.

Samastipur News:रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा ने एक बार फिर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. विद्यालय की टीम ने विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय समूह एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मेडल जीतकर सफलता का परचम लहराया. यह प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर, गुलाब बाग (पूर्णिया) के आतिथ्य में आयोजित की गई थी. विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि टीम की खिलाड़ी जयंती कुमारी एवं राजनंदनी ने 4×100 मीटर रिले रेस में रजत पदक हासिल किया. वहीं राहुल कुमार, अयान अहमद व हेमचंद्र हिमांशु ने विभिन्न स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम के सम्मान में विद्यालय सभागार में एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. टीम के कोच अशोक कुमार, ड्रिल इंस्ट्रक्टर ऋषिकेश सिंह व ललित कुमार झा को भी बेहतर प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष बिनोद कुमार,सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, लोक शिक्षा समिति प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व बेगूसराय विभाग निरीक्षक विनोद कुमार, कोच श्वेता झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel