Samastipur News:विभूतिपुर : रोसड़ा के देवनारायण सहनी उर्फ देवू की हत्या उधारी के पैसे मांगने के कारण हुई थी. घटना को अंजाम देने में तीन लोग शामिल थे. इसमें दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक फरार बताया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू, ईंट व बाइक बरामद कर पुलिस ने जब्त कर लिया है. स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को रोसड़ा के एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 अगस्त की सुबह सोनवार चक में पुलिस ने एक। शव बरामद किया था. जिसकी पहचान गांधी चौक रोसड़ा निवासी देवू सहनी के रूप में हुई थी. इस मामले अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष अरशद इमाम अंसारी, अनि विशाल प्रताप सिंह, रोहित कुमार, नीतू कुमारी शामिल थे. टीम ने मानवीय व तकनीकी सूचना के आधार पर इस कांड का उद्भेदन किया. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस गिरफ्त में आया अपराधी थाना क्षेत्र के महथी निवासी सौरभ वत्स एवं आयुष कुमार बताये गये हैं. एसडीपीओ ने घटना का कारण रुपए का लेनदेन बताया है. पुलिस सूत्रों की माने तो देवू ने 8 अगस्त को इन लोगों से बकाया का रुपया मांगा था. बकाया रकम एक लाख के करीब बताया गया है. तगादा से परेशान तीनों युवक ने हत्या की साजिश रची. घटना की रात्रि उसे अपने घर बुलाया. रास्ते में चाकू गोदकर एवं पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

