10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में हाईवे पर मिला RJD नेता के बेटे का शव, रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: समस्तीपुर जिले में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरैया पुल के पास एनएच-322 किनारे 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला. मृतक की पहचान राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह के बेटे संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है.

Bihar News: समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब NH-322 पर सरैया पुल के पास 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला. मृतक की पहचान चिंतावनपुर निवासी एवं राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

मौसी के घर से निकला, फिर नहीं लौटा

परिजनों के अनुसार, संजीव शनिवार की शाम करीब पांच बजे सरायरंजन बाजार स्थित अपनी मौसी के घर से बाइक लेकर निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. रविवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी.

बाइक चालू हालत में मिली

शव के पास ही संजीव की बाइक खड़ी थी. बाइक में चाबी लगी थी और स्विच ऑन की स्थिति में थी. यह देख परिजनों का कहना है कि कहीं और हत्या कर लाश को सरैया पुल के पास फेंका गया है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए.

सड़क पर अफरातफरी और जाम

ग्रामीणों की भीड़ जुटने से NH-322 पर करीब दो घंटे तक अफरातफरी मची रही. वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया. बाद में पुलिस ने शव हटवाकर सड़क पर आवागमन शुरू कराया.

पुलिस की कार्रवाई और आशंका

घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी रंजीत निर्गुणी, पूर्व मुखिया सुनील कुमार ईश्वर, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष विशुनुदेव पासवान एवं थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध है और परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. आवेदन मिलने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: 5 लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शादी के 12 साल बाद उतारा मौत के घाट

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel