16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : दूधपूरा व मंगलगढ़ में हटा अतिक्रमण, पुलिस पर पथराव

अनुमंडल क्षेत्र के दूधपूरा, खराज, मंगलगढ़, सुंदरिया नगर सहित कई गांवों में गुरुवार को प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

रोसड़ा . अनुमंडल क्षेत्र के दूधपूरा, खराज, मंगलगढ़, सुंदरिया नगर सहित कई गांवों में गुरुवार को प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. कोर्ट के निर्देश पर वर्षों से बसे अतिक्रमणकारियों के घर, दुकान व विभिन्न निर्माणों को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. सुबह से शुरू हुई कार्रवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग अपने आशियानों पर बुलडोजर चलता देख भड़क उठे. जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ा, स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता गया व विरोध की लहर दिखने लगी. स्थिति उस समय अधिक तनावपूर्ण हो गई जब आक्रोशित भीड़ ने बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले के बाद पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारी जान बचाने के लिए पास के गन्ने के खेतों की ओर भागे. इसी दौरान उपद्रवियों ने गन्ने के खेत में आग भी लगा दी. हालांकि प्रशासन की तत्परता के कारण आग को सीमित समय में नियंत्रित कर लिया गया. किसी तरह की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस अभियान में प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी. 30 जेसीबी मशीनें, 100 से अधिक ट्रैक्टर, करीब 2000 पुलिस बल, जिसमें कई थानों की पुलिस, सैप व अन्य सुरक्षा इकाइयां शामिल रही. लगभग सैकड़ों भूखंडों व अवैध रूप से बनाये गये घरों व दुकानों को तोड़ कर भूमि को पूरी तरह मुक्त करा लिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के तहत वर्षों से अवैध कब्जे में पड़ी जमीन को खाली कराया गया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था. अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. अभियान के दौरान डीसीपी संजय कुमार सिन्हा, हसनपुर व रोसड़ा के अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. पूरे संचालन की निगरानी करते रहे. अभियान के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel