Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के बलिराम भगत महाविद्यालय में बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित निः शुल्क प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र कोचिंग संस्थान के पूर्व निदेशक एवं एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर के प्रधानाचार्य डॉ शशि भूषण कुमार शशि द्वारा शीतकालीन सत्र के नियमित छात्र-छात्राओं को फ्री में अपने स्तर से बैग का वितरण किया. शीतकालीन सत्र का समापन होने के बाद सभी नियमित छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप आगे जहां भी पढ़े वहां मेरी शुभकामना है. हम आपलोगों के साथ हैं. साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कड़ी मेहनत और लगन को अपना हथियार बनाने को कहा. विद्यार्थियों के जीवन में नियमित स्वाध्याय, प्रतिबद्धता, अनुशासन के साथ ही समुचित शिक्षण व प्रशिक्षण का भी बहुत महत्व है. हमारा यह प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र विद्यार्थियों के करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रहा है. सभी छात्र-छात्रा बैग पाकर बहुत खुश थे. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के वर्तमान निदेशक प्रो विकास कुमार पटेल ने कहा कि नये ग्रीष्मकालीन बैच का शुभारंभ बहुत जल्द ही कर दिया जायेगा. छात्र छात्राओं का नामांकन पूर्व हो चुका है. नए नामांकित छात्र-छात्राओं का सूची निगम को जल्दी भेज कर स्वीकृति ले लिया जायेगा. 15 अगस्त के बाद नये सत्र का आरम्भ कर दिया जायेगा. इस मौके पर प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी राहुल रमण एवं सुनील कुमार ठाकुर के साथ ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, अमन कुमार, पार्वती कुमारी, गजाला प्रवीण, मो. तौसीफ, आकाश कुमार, हर्षवर्धन कुमार, संगम कुमारी, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

