34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर अपनी ताकत को पहचानो : संघ

स्थानीय अमरनाथ यात्री संघ के बैनर तले शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ चल रहे रैली में लोग मतदान करने की अपील कर रहे थे.

रोसड़ा : स्थानीय अमरनाथ यात्री संघ के बैनर तले शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ चल रहे रैली में लोग मतदान करने की अपील कर रहे थे. महेश मालू के नेतृत्व में यह रैली शहर के गांधी चौक से निकलकर महावीर चौक, मेन बाजार, गुदरी बाजार, पुरानी चौक, थाना रोड, दुर्गा स्थान, आंबेडकर चौक, सिनेमा चौक के रास्ते रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची. जहां रैली का समापन किया गया. इस क्रम में संघ के लोगों ने कहा कि एक-एक मत से प्रजातंत्र सरकार बनेगी. आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट देने की अपील कर रहे थे. कहा कि इस लोकतंत्र में एक वोट की ताकत बहुत अधिक है. इसे पहचानने की जरूरत है. यही एक वोट आम लोगों की आवाज है. अगर मतदान नहीं करते हैं तो पांच वर्षों के लिए मजबूर होना पड़ेगा. कहा कि अपने मत से मनचाही सरकार चुन सकते हैं. सबको मतदान के दिन बूथ पर ले जाने और मतदान करवाने का आग्रह कर रहे थे. पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगा रहे थे. मतदान की शक्ति को बताते हुए कहा कि जाति पात एवं लालच से दूर रहकर वोट करें. किसी भय या दबाव में आकर अपने विवेक से मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर लोकसभा चुनाव निमित्त एक-एक मतदाता बंधु को अपना अमूल्य मत देकर भारत माता की पुकार करने एवं मतदान शत प्रतिशत करने का आग्रह कर रहे थे. कहा कि स्वच्छ और सक्षम सरकार बनाने के लिए एवं देश को सुंदर आकार देने के लिए मतदान आवश्यक है. मौके पर अमरनाथ मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, ललन सिंह, उपेंद्र पोद्दार, राजेश सिंह, सुमित पूर्वे, श्रवण शर्मा, नितेश सर्राफ, उमाशंकर कर्ण, अरुण भगत, पवन महतो, सीताराम सिंह, अशोक सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें