Samastipur News:समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई. जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. उनके आदर्शों को याद किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने देश में कंप्यूटर क्रांति, पंचायती राज व्यवस्था के सशक्तिकरण व युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिलाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का ऐतिहासिक कार्य किया. उन्होंने स्व. गांधी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें सूचना प्राद्योगिकी के जनक की संज्ञा दी. कहा कि राजीव गांधी का जीवन समर्पण, त्याग और दूरदर्शिता का प्रतीक है. आज की युवा पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. इस अवसर पर उपाध्यक्ष देवेन्द्र नारायण झा, समी अहमद, कामेश्वर पासवान, मोहन ठाकुर, श्याम सुंदर प्रसाद, महफूज आलम, मो. रिजवी, प्रशांत कुमार, रिंकी सिंह, आशीष कुमार, शशि कुमार, सिराज अहमद, प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार सिंह, मो. शमशाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

