22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आधुनिक भारत के शिल्पकार थे राजीव गांधी : कांग्रेस

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई.

Samastipur News: समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. अध्यक्षता देवेंद्र नारायण झा ने की. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जिला प्रभारी अनामिका यादव उपस्थित रही. शुरुआत स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. जिन्होंने सूचना क्रांति, पंचायती राज, युवाओं को 18 वर्ष में मताधिकार जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश की लोकतांत्रिक और तकनीकी संरचना को नया आयाम दिया. मुख्य अतिथि नरेश भारद्वाज ने कहा कि राजीव गांधी का विजन आज भी देश के विकास के मार्ग में प्रेरणा का स्रोत है. अनामिका यादव ने कहा कि आज देश की लाखों महिलाएं उनके प्रयासों से सशक्त हो रही हैं. संकल्प लिया गया कि स्व. गांधी के आदर्शों पर चलकर कांग्रेस पार्टी को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर, अंजनी कुमार मिश्र, मुकेश कुमार चौधरी, देविता कुमारी गुप्ता, रितेश कुमार चौधरी, वीरेंद्र राय, गौरव कुमार, रूबी कुमारी, अजय कुमार, पंकज कुशवाहा, रवि रौशन, प्रकाश झा, मनीष कुशवाहा, राहुल कुमार, शाहरुख अशरफ, मो. महफूज आलम आदि थे.

कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने की. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अबू तनवीर उपस्थित रहे. मौके पर मुकेश कुमार चौधरी, वीरेंद्र राय, गौरव कुमार, पंकज कुशवाहा, रवि रौशन, अजय कुमार, रूबी कुमारी, प्रकाश कुमार, मनीष कुशवाहा, प्रकाश झा, राहुल कुमार, शाहरुख अशरफ, मो. महफूज आलम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel