Samastipur News:समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर रेलवे कर्मचारी के विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष ध्यानाकर्षण दिवस मनाया गया. अध्यक्षता ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने की. संचालन मंडल मंत्री संजीव कुमार मिश्र ने किया. वक्ताओं ने रेलकर्मी को सातवें वेतन आयोग के आधार पर बोनस 46157 रुपए करने की मांग की. सभी खाली पदों पर अविलंब रिक्रुटमेंट कर बहाली करने पर जोर दिया. नये कार्यों ट्रेनों की अधिकतम संख्या, उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नये पद का सृजन एवं उसके अनुकूल रिक्रुटमेंट करने की बात कही. रेलवे के कार्यों को निजी कंपनी को सौंपने के बजाय उन कार्यों को रेलकर्मी से कराने की मांग की. साथ ही आउटसोर्सिंग ठेका कर्मियों की जगह उचित संख्या में स्थाई बहाली करने को कहा. चारों नये श्रम कानून वापस लेने को कहा. वक्ताओं ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग की. ड्यूटी समय आठ घंटे का कड़ाई से पालन करने काे कहा. सांसद सुदामा प्रसाद के अनुमोदन का गठित एलडीसीई ओपन टू ऑल एवं ट्रेक मेंटेनर कार्य सुधार समिति के रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग रखी. उनकी अनुशंसा को लागू रेलवे करे. 50% मंहगाई भत्ता होने के उपरांत यात्रा भत्ता के अनुरूप ही रनिंग स्टाप के किलोमीटर भत्ता में 25% बढ़ोतरी करने की मांग की. इसके एरियर का भुगतान 1 जनवरी 2024 से भुगतान हो. मौके पर ईसीआरइयू समस्तीपुर मंडल कमेटी पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पासवान, मंडल संयुक्त सचिव सोहन कुमार यादव, केंद्रीय संगठन सचिव चंदन कुमार यादव, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार राय, मंडल सहायक सचिव राज कुमार, मंडल संगठन सचिव दीपक कुमार सिंह, मंडल संगठन सचिव प्रेम ठाकुर, मंडल सहायक सचिव संतोष कुमार मिश्र, दरभंगा शाखा अध्यक्ष प्रमोद यादव, दरभंगा शाखा सचिव राकेश पासवान, संजय कुमार, उमाशंकर चौपाल, रत्नेश कुमार सिंह, लाल बाबू पासवान, नवीन कुमार निर्मल, साजन कुमार, हरेश कुमार, अंबुज कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

