18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raid on former chief husband”s hotel: पूर्व मुखिया पति के होटल पर छापेमारी, शराब के साथ संचालक सहित तीन गिरफ्तार

Raid on former chief husband's hotel: Samastipur News

Raid on former chief husband”s hotel: Samastipur News: समस्तीपुर. जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र की बंधार पंचायत अंतर्गत मेघपट्टी गांव के समीप राज लाइन होटल पर रोसड़ा उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की शाम छापेमारी की. इसमें बंधार पंचायत की पूर्व मुखिया पति राज लाइन होटल संचालक दयाशंकर दास सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई है. पकड़े गए आरोपों से पूछताछ की जा रही है. लगातार दुर्गा पूजा छठ और दीपावली के पर्व को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.रोसड़ा उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष नील कमल मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में राज लाइन होटल संचालक परशुराम गांव निवासी दयाशंकर दास को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा शराब पीने के आरोप में अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. होटल की तलाशी ली गई तो उसमें से 750 एमएल की दो बोतल, 180 एमएल की नौ बोतल और तीन लीटर देसी महुआ शराब भी होटल से बरामद की गई है. सभी पर मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें