समस्तीपुर . मंडल कारा में गुरुवार की अहले सुबह जिला व पुलिस पदाधिकारियों ने छापामारी की. इससे कारा परिसर में हड़कंप मच गया. नेतृत्व एसडीओ सदर दिलीप कुमार व एसडीपीओ वन संजय कुमार पांडेय ने किया. इसमें भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे. सुबह पांच बजे से शुरू हुए इस निरीक्षण में मंडल कारा के सभी 40 वार्डों, बैरकों और अन्य जगहों की तलाशी ली गयी. हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. एसडीओ सदर ने इसे नियमित जांच बताते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान कारा की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और साफ-सफाई की जांच की गई. मेडिकल वार्ड में उपचार की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्था सहित साफ- सफाई का भी जायजा लिया गया. इसके पश्चात मुलाकाती कक्ष का भी निरीक्षण किया. कक्ष की स्थिति को देख कारा प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके अलावा कैंटीन, रसोई घर की भी सघनता से निरीक्षण व जांच की. इस छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. गुरुवार की अहले सुबह जब 1047 बंदी सो कर उठ ही रहे थे तो छापेमारी शुरू हो गई. छापेमारी के बाद पुलिस और अधिकारी वापस लौट गये. सभी के लौटने के बाद मंडल कारा प्रबंधन और बंदियों ने राहत की सांस ली. इधर, दलसिंहसराय में वरीय पदाधिकारी के आदेश पर कोनैला उपकारा दलसिंहसराय का एसडीओ किशन कुमार एवं डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस क्रम में सभी बैरक की सघन जांच की गई. जांच के क्रम में किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, उपकारा अधीक्षक सहित जेल के सुरक्षा कर्मी एवं पुलिस बल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

