Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों के साथ-साथ पुराने कोटि व बीपीएससी के एचएम का स्थानांतरण सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया है. सभी के स्थानांतरण व योगदान प्रपत्र ई शिक्षा कोष के माध्यम से शिक्षकों को प्राप्त हुआ है. जिला ई शिक्षा कोष को देख रहे कुछेक कर्मी की माने तो जिला में सहायक शिक्षक, बीपीएससी शिक्षक व विशिष्ट शिक्षक का स्थानांतरण विभाग द्वारा किया गया है. उसमें शिक्षक के साथ-साथ नियमित संवर्ग के पुराने कोटि व बीपीएससी के एचएम का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. जानकारों का कहना है कि विभाग द्वारा शिक्षकों के विषयगत स्थानांतरण के लिए आवेदन की मांग की गयी थी. एचएम के स्थानांतरण को लेकर हाल ही में तत्कालीन निदेशक माध्यमिक शिक्षा योगेंद्र सिंह द्वारा जून के प्रथम सप्ताह में डाटा और आवेदन का सॉफ्ट और हार्ड कॉपी जिला से मांग की गयी थी. लेकिन उस पर अभी कार्रवाई प्रारंभ होना बाकी है. ऐसे में अभी नियमित एचएम का स्थानांतरण होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. नियमित कोटि के पुराने एचएम के नियोक्ता निदेशक माध्यमिक शिक्षा और बीपीएससी एचएम के नियोक्ता आरडीडीई होते हैं. ज्ञात हो कि सॉफ्टवेयर से शिक्षक स्थानांतरण का आदेश संबंधित डीईओ के डिजिटल हस्ताक्षर से निर्गत किया जा रहा है. ऐसे में जिनके नियोक्ता निदेशक माध्यमिक शिक्षा और आरडीडीई होते हैं उनका स्थानांतरण आदेश डीईओ कैसे निर्गत कर सकता है. ऐसे स्थानांतरण के अमल पर विभाग क्या कदम उठाता है उस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

