Samastipur News:समस्तीपुर : निगम प्रशासन ने स्वच्छ दशहरा कार्यक्रम के तहत बेहतर स्वच्छता मापदंड स्थापित करने वाली दुर्गा पूजा समिति व पूजा- पंडालों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार ने स्वच्छ दशहरा कार्यक्रम के तहत पूजा समितियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा पूजा- पंडालों में नेकी की दिवार (थ्री आर) यानी रिड्यूज, रीयूज और रिसाइकल सेंटर की स्थापना करने वाले, स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले, स्वच्छता मानकों का पालन करने वाले पूजा समिति, पूजा-पंडालों को पुरस्कृत किया जायेगा. निगम प्रशासन द्वार गठित जांच कमेटी के द्वारा पंडालों की संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ सफाई के साथ ही अपशिष्ट का उचित प्रबंधन को परखा जायेगा. इसमें बेहतर करने वाले दुर्गा पूजा समिति को स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत प्रथम पुरस्कार के रुप में 10 हजार, दूसरे स्थान पर रही समिति को 7 हजार और तीसरे स्थान पर रही समिति को 5 हजार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में 45 पूजा पंडालों को चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी पूजा-पंडालों में निगम प्रशासन की ओर से सफाई कर्मी और जमादार को तैनात किया गया है. इसके अलावा दो डस्टबीन भी उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस साल हमें दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा की तरह साफ सफाई रखनी है. इसके लिए जन भागीदारी जरुरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

