11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रसोई घर में सांप, छिपकली, मेंढ़क, कीड़े-मकोड़े का प्रवेश को हर हाल में रोकें

प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय वारिसनगर के सभागार में शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला हुई.

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय वारिसनगर के सभागार में शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला हुई. अध्यक्षता बीइओ दुर्गेश कुमार झा ने की. संचालन मध्याह्न भोजन प्रभारी जितेंद्र कुमार मालाकार ने किया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मध्याह्न भोजन योजना की निगरानी, स्वच्छता और गुणवत्ता को सुनिश्चित करना रहा. प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि बरसात के इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतें. रसोई घर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए सांप, छिपकली, मेंढ़क, कीड़े-मकोड़े आदि के प्रवेश को हर हाल में रोकने की बात कही गई. भोजन पकाने से पूर्व रसोई घर पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं स्वच्छ हो यह ध्यान देने को कहा गया.

मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर एचएम को मिला टास्क

बीईओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि मध्याह्न भोजन योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस्तेमाल होने वाले सभी खाद्य सामग्री चावल, दाल, मसाले, तेल आदि की गुणवत्ता की गहन जांच कर खाद्य सामग्री को बंद डब्बों में सुरक्षित रखें. रसोई घर के आसपास जल जमाव या झाड़-झंखाड़ की सफाई नियमित रूप से करने को कहा गया. बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ने की बात कहते हुए बच्चों के बीच भोजन परोसने से पहले साबुन से हाथ धुलवाना अनिवार्य करने को कहा गया. कार्यशाला के दौरान ई-शिक्षाकोष पोर्टल एवं यू-डायस पोर्टल से संबंधित कई तकनीकी जानकारियां साझा की गई. बताया गया कि शिक्षा कोष पोर्टल पर जर्जर भवनों की जानकारी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का डेटा करेक्शन कर अपलोड करना अनिवार्य है. प्रधानाध्यापकों को वर्ग 6 के भौतिक नामांकन की प्रविष्टि करने व कक्षा 1 से 12 तक की सभी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. मौके पर शंकर राम, नित्यानंद विमल, दिलीप कुमार राम, शर्मिला कुमारी, देवेंद्र पासवान, हरिनारायण राम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel