Samastipur News: मोरवा : ऐतिहासिक यती स्थान सूरजपुर में प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया. भगवान गणेश, नंदी, शनि महाराज एवं नवग्रह प्रति चिह्न प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा की शुरुआत हुई. अखिल भारतीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ के अध्यक्ष आचार्य सत्य नारायण मिश्र, पंडित सुरेश झा, कृष्ण कुमार झा एवं मिंटू झा के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चारके बीच हर्षोल्लासपूर्वक तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना है. इसके पूर्व कलश शोभा यात्रा एवं भगवान की प्रतिमा के साथ जयकारों के बीच नगर परिक्रमा किया गया. गोविंद कुमार झा, मनोज कुमार झा, विनय कुमार झा, विवेकानंद झा, सुबोध कुमार झा, यशवंत कुमार झा, प्रशांत कुमार झा, श्याम कुमार राय आदि के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा एवं नगर परिक्रमा की गई. रात्रि में श्रीमद्भागवत कथा सुनने बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महायज्ञ समिति सदस्यों के साथ ही ग्रामीणों द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है