Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के गोपीनाथ पातेपुर गांव में हत्या के आरोपित के घर पुलिस इश्तहार चस्पा दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सहनी के पुत्र संजीत सहनी उर्फ भोला सहनी हत्याकांड में आरोपित है जो लंबे समय से फरार चल रहा है. न्यायालय के निर्देश पर उसके घर पर इश्तहार चस्पा दिया गया है. इश्तहार चस्पाने के दौरान थानाध्यक्ष रमेश कुमार सहित अपर थानाध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी, दिघरा सरपंच अमोद कुमार शर्मा, एएसआई कुमार सुधांशु सहित सशस्त्र बल मौजूद थे. दूसरी ओर वैनी गांव से हत्या के आरोपित प्रयाग राय के पुत्र देवू राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

