Weather news from Samastipur:समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूस के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 09 से 13 अप्रैल 2025 तक के मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से माध्यम बादल देखें जा सकते हैं. इस अवधि में उत्तर बिहार के तराई तथा मैदानी भागों में बिजली गिरना और तेज हवा (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ हल्की वर्षा या बुंदा-बूंदी की संभावना है. इसकी ज्यादा सम्भावना 10-12 अप्रैल के बीच बन सकती है. हल्की वर्षा 2 से 5 मिमी हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 15 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अगले दो दिन पछिया हवा उसके बाद पुरवा हवा चलने की सम्भावना है. कुछ स्थानों पर तेज हवा (30-35 किलोमीटर प्रति घंटे) भी चल सकती है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है.आज का अधिकतम तापमानः 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 23 डिग्री अधिक रहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

