English Language Laboratory in Samastipur : समस्तीपुर : बच्चों की शिक्षा को सुधारने के लिए उनकी नींव को मजबूत करने के लिए सरकार नए-नए प्रयोगों को करती रहती है. शिक्षा के क्षेत्र में भी अंग्रेजी बहुत जरूरी है. इसे देखते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को गणित और विज्ञान के बाद अब अंग्रेजी प्रयोगशाला की भी सुविधा मिलेगी. शिक्षा विभाग अब बच्चों में भाषा कौशल विकसित करने के लिए नई पहल करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत पीएम श्री से आच्छादित सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला स्थापित की जायेगी. गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में गणित और विज्ञान लैब स्थापित किये गये हैं, लेकिन बच्चों को भाषा में भी दक्ष बनाना है. इस क्रम में पहले चयनित पीएमश्री विद्यालयों में यह सुविधा दी जायेगी. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि विद्यालयों के छात्र भी अब अंग्रेजी भाषा में फर्राटेदार बात कर सकेंगे.
हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में भी निपुण बनाया जायेगा
अंग्रेजी भाषा की जरूरत के मद्देनजर बच्चों को हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में भी निपुण बनाया जायेगा. शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी लिखने, पढ़ने और बोलने में दक्ष बनायेंगे. वर्तमान में स्थानीय भाषा के साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी अनिवार्य हो गया है. अब बच्चों को अंग्रेजी भाषा में फ्रेंडली बनाने के लिए और उन्हें खेल-खेल में अंग्रेजी सीखने के लिए एक इनोवेशन किया जायेगा. जिसके माध्यम से बच्चे खेल-खेल में अंग्रेजी सीखने का काम करेंगे. फिलहाल जिले के 27 उच्च विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय के लिए चयनित किया गया है. भाषा प्रयोगशाला में कंप्यूटर, हेडफोन और अन्य संसाधनों की मदद से बच्चे अंग्रेजी में संवाद करेंगे, अपनी गलतियों को सुधारेंगे और सही उच्चारण भी सीखेंगे. बच्चों में आत्मविश्वास तभी आता है जब वे खुद को सही तरीके से व्यक्त कर पाते हैं. अंग्रेजी भाषा आज के समय में हर क्षेत्र में जरूरी हो गई है. इस प्रयोगशाला के जरिए बच्चे धीरे-धीरे संवाद और उच्चारण में माहिर बनेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

