समस्तीपुर. सरायरंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर युसूफ उच्च विद्यालय के समीप आम बगीचा में मंगलवार की देर शाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस स्थल पर छापेमारी कर लोडेड पिस्टल व कारतूस के साथ एक शातिर को पकड़ा, वहीं, अन्य आराेपित अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये. बदमाशों की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिला के सदर थाना के चकबलधारी निवासी बिरजू पासवान के पुत्र वीरु पासवान के रुप में हुई है. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, तीन कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ. स्थानीय पुलिस का दावा है कि उक्त आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरुम में बीते 28 फरवरी को हुए डकैती में अपराधियों के साथ शामिल था. पूछताछ में पूर्व के कई घटनाओं का राज खोला. पुलिस को अपराधियों के षडयंत्र का पता चला. बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. बताया कि मंगलवार रात गुप्त सूचना मिली की सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा पुल से दलसिंहसराय की ओर मार्ग में किशनपुर यूसुफ गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप आम बगीचा में आठ दस की संख्या में बाइक सवार बदमाश एकत्रित हैं और अपराध की साजिश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर घेराबंदी बनाई. पुलिस को देखते ही सभी बदमाश बाइक से भागने लगे. पीछा कर पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान वैशाली जिला के विरु कुमार के रुप में हुई है. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, तीन कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद हुआ. पूछताछ में बताया कि दलसिंहसराय में किसी स्वर्ण व्यवसायी से डकैती का षडयंत्र बना रहे थे. इसके अलावे पूर्व के अन्य कई घटनाओं का भी राज खोला. छापेमारी दल में
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी से लूट की साजिश विफल, लोडेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
डेड पिस्टल व कारतूस के साथ एक शातिर को पकड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement